"कथा निवेश" पुस्तक के माध्यम से आप निवेश और आर्थिक नियोजन के मूलतत्व और व्यवहारिक नियमों को सरल भाषा में कहानी के स्वरूप में समझ सकते हैं । इस पुस्तक की विविध कथाओं में वर्णित प्रसंग से पाठक वर्ग निवेश के विभिन्न विषयों एंव संकल्पनाओ को सरल भाषा में जान सकता है।
पुस्तक में निवेश से जुड़ी संकल्पनाओको को कथा के रूप में विशद किया है, उन्हें व्यक्ति के रोज़मर्रा के जीवन से जोड़कर सरल शब्दों में बताया गया है।
कृपया केवल प्रोत्साहन हेतु इस पुस्तक को ना ख़रीदे, व्यक्ति के जीवन में केवल प्रोत्साहन से कोई परिवर्तन नही आता निवेश में सफलता सही नियम, सही प्रक्रिया और लाभकारी आदतों के नियमित पालन से प्राप्त होती है,
यदि आप अपनी आदतें नही बदल सकते तो यह पुस्तक आप के लिए निरर्थक है।